'अब अच्छे खिलाड़ियों को मिलेगा मौका', WFI से बैन हटने पर महावीर फोगाट ने दी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 01:34 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : खेल मंत्रालय द्वारा करीब 26 महीने बाद भारतीय कुश्ती महासंघ का निलंबन हटने पर द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महाबीर फोगाट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। महाबीर फोगाट का कहना है कि खेल मंत्रालय ने निलंबन हटाकर कुश्ती खिलाड़ियों के हित में अच्छा फैसला लिया है। अब अच्छे पहलवानों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और वे बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर सकेंगे।

खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगे बैन को हटाने के बाद द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट मीडिया के सामने आए। महाबीर फोगाट ने कहा कि WFI पर खेल मंत्रालय द्वारा बैन करने के चलते कुश्ती खिलाड़ियों के भविष्य पर तलवार लटकी हुई थी। अब खेल मंत्रालय द्वारा बैन हटाने के बाद पहलवानों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। महाबीर फोगाट ने बृजभूषण मामले में विनेश, बजरंग सहित पहलावों के प्रदर्शन पर पूछ सवाल का टालते हुए कहा कि कोर्ट अपने स्तर पर जो फैसला लेगा, वह खिलाड़ियों के हित में ही होगा। साथ ही कहा कि खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों के पक्ष में बेहतर फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बेहतर किया है और अब अच्छा होगा।

बता दें कि महिला पहलवानों विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित बजरंग पूनिया इत्यादि ने महासंघ अध्यक्ष पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाये थे। साथ ही दिल्ली में प्रदर्शन कर ठोस कार्रवाई की मांग की गई थी। उस समय द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट भी पहलवानों के पक्ष में उतरे थे। प्रदर्शन के बाद जहां मामला कोर्ट में चला गया, वहीं WFI पर खेल मंत्रालय द्वारा बैन लगा दिया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static