अब हरियाणा में ऑक्सीजन व वैंटीलेंटर पर रखने वाले मरीजों का बढ़ रहा आकंड़ा

6/13/2020 2:26:41 PM

चंडीगढ़ : हरियाणा में अब कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों में अब ऑक्सीजन व वैंटीलेटर की जरुरत वाले मरीजों में की संख्या बढ़ रही है। कोरोना संक्रमितों का आंकडा 6 हजार पार हो गया है। हालांकि अभी तक सिर्फ 48 मरीज ही ऑक्सीजन व वैंटीलेंटर पर रखे गए हैं, लेकिन बुजुर्गों में संक्रमण फैलने से कोविड अस्पतालों में भी वैंटीलेंटर की डिमांड शुरु हो गई है। मौजूदा समय में प्रदेश के 7 अस्पतालों में 33 मरीज ऑक्सीजन हैं और 15 मरीज वैंटीलेटर पर रखे गए है, यह आंकड़ा पिछले एक सप्ताह में तेजी से बढ़ रहा है।  

स्वास्थ्य विभाग के पास अभी करीब 1200 वैंटीलेंटर की व्यवस्था है। वैसे तो सरकार की ओर से एक हजार से ज्यादा वैंटीलेंटर के आर्डर दिए गए है लेकिन उन्हें आने और स्टॉल करने में अभी वक्त लग सकता है। सबसे ज्यादा भयावह स्थिति गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में हैं जहां अब मरीजों को रुख निजी अस्पतालों की ओर हो रहा है लेकिन वहां मंहगे इलाज के कारण आम आदमी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
 

Edited By

Manisha rana