पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर; घर बैठे बनवा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, ये प्रक्रिया करनी होगी फॉलो

11/14/2023 11:06:16 AM

हिसार: सरकार से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। पेंशन निरंतर जारी रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र या जीवित प्रमाण पत्र बनवाने या फिर जमा करवाने के लिए बैंक या किसी अन्य विभाग अब चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र मिल जाएगा। इसके लिए मात्र 70 रुपये की फीस जमा करनी पड़ेगी।

जीवन प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पेंशनर टोल फ्री नंबर 155299 पर सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा प्ले स्टोर में जाकर पोस्ट इन्फो एप्लीकेशन एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सर्विस रिक्वेस्ट डाली जाएगी। इसके बाद संबंधित पोस्टमैन आपके घर आएगा और सर्टिफिकेट बनाएगा।

बता दें, कि हर साल नवंबर में पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना होता है। इसमें बुजुर्गों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्हें डाकघर आने में परेशानी होती है। ऐसे में वह घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। मंडल डाक अधीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए घर के नजदीक स्थित डाकघर में 70 रुपये शुल्क देकर डाकिये या फिर ग्रामीण डाक सेवक के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है। अधीक्षक हरीश कुमार का कहना है कि डाकघर में आने वाले पेंशनरों को भी जागरूक किया जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal