बड़ी खुशखबरी: अब सरकारी राशन की दुकान पर भी मिलेगा बाजरा, बहुत ही सस्ता है दाम

11/21/2020 9:12:45 PM

भिवानी (अशोक): हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश के जो बीपीएल या फिर ओपीएच कार्ड धारक हैं, ऐसे परिवारों को अब सरकार 1 रुपये किलो के हिसाब से बाजरा भी उपलब्ध करवाएगी। अब तक राशन कार्ड पर केवल गेहूं ही उपलब्ध करवाई जाती थी, लेकिन इस बार इसी महीने से बाजरा भी राशन डिपो पर उपलब्ध हो गया है। राशन कार्ड धारकों में भी खुशी का माहौल है कि उन्हें 1 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाजरा मिलेगा।



सस्ते अनाज की सरकारी दुकान पर अब राशन कार्ड धारकों को सरकार ने बाजरा उपलब्ध करवाने के आदेश दे दिए हैं। लोगों ने अब राशन डिपो से बाजरा लेना भी शुरू कर दिया है। भिवानी के लोगों ने इस पर सरकार का धन्यवाद भी किया और कहा कि सरकार का यह निर्णय काफी अच्छा है, उन्हें अब बाजरा भी डिपो पर मिलेगा।



भिवानी खाद्य आपूर्ति विभाग के भिवानी के कंट्रोलर अनिल कालरा ने बताया कि सरकार की यह स्कीम आई है, अब ऐसे लोग जो बीपीएल है या फिर उनका कार्ड ओपीएच का है, उन्हें सरकारी रेट पर बाजरा भी उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि सर्दी में यह दिया जाएगा। जिसके लिए नवंबर में ही सभी कार्ड धारकों को दिया जा रहा है।

vinod kumar