Haryana : अब उर्दू पढ़ेंगे हरियाणा के नव नियुक्त पटवारी, दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 03:40 PM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा में भर्ती हुए पटवारियों को उर्दू, लैंड रिकार्ड मैन्युअल और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई के लिए अब विशेष ट्रेनिंग दी जाएगीं। यह कदम पटवारी की कार्यक्षमता और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में दक्षता बढ़ाने के लिए उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक ,प्रदेश में चयनित पटवारियों को छह प्रमुख विषयों में शिक्षा दी जाएगी, जिनमें गणित, आधारभूत हिंदी, उर्दू, कंप्यूटर, लैंड रिकार्ड मैन्युअल, और भूमि से संबंधित विभिन्न कानूनी एक्ट्स शामिल हैं। इन विषयों का उद्देश्य पटवारियों को न केवल प्रशासनिक कार्यों में दक्ष बनाना है, बल्कि उन्हें क्षेत्रीय भाषाओं, कानूनों और तकनीकी प्रक्रियाओं से भी परिचित कराना है, ताकि वे अपनी भूमिका में पूरी तरह से सक्षम हों।
प्रशिक्षण के समापन पर पटवारियों की क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल होने पर ही पटवारियों को उनकी कार्यस्थल आवंटित किए जाएंगे। इन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही पटवारियों के लिए पोस्टिंग और स्थान का निर्धारण किया जाएगा।
बता दें कि प्रदेश में फिलहाल दो विशेष ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किए गए हैं, जहां इन 2713 चयनित पटवारियों को शिफ्ट बनाकर अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग पूरी तरह से व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों पहलुओं पर आधारित होगी, ताकि पटवारी अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा सकें।