अब पंचायत बनाएगी बच्चों के लिए Mid Day Meal, जल्दी पूरे प्रदेश में होगी योजना लागू

6/17/2017 4:17:47 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट):प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बनने वाला मिड डे मिल अब शिक्षकों की बजाए पंचायतें बनाएगी। यह व्यवस्था सफलतापूर्वक लागू होती है तो इससे दो लाभ पहुंच सकते हैं। जिसमें जहां बच्चों को पंचायत की निगरानी में बना पौष्टिक भोजन मिलेगा, वहीं शिक्षकों को इस काम से दूर करने के बाद वे बच्चों को पढ़ाने में पूरा ध्यान दे सकेंगे। जिससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा। इस योजना के तहत संबंधित गांव की पंचायत अपनी जिम्मेवारी पर एक कमेटी का गठन करेगी जो खाना बनाने को लेकर इसकी गुणवता पर नजर रखेगी। 

शिक्षा विभाग की ओर से यह प्रस्ताव सरकार को दे दिया गया है। फिलहाल इस योजना का ड्राफ्ट किया जा रहा है। पहले चरण में यह व्यवस्था ग्रामीण इलाकों में की जा रही है। योजना के लागू होने के बाद इसका आंकलन किया जाएगा, अगर योजना सफल होती है तो इसे इसी तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भी लागू किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 15107 स्कूल हैं, जहां मिड डे मिल बनाया जा रहा है।