अब हर ऑटो चालक की पूरी डिटेल पुलिस के पास होगी, यमुनानगर में रिक्शे के पीछे लगाया जा रहा विशेष स्टीकर

10/17/2023 4:16:45 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : जिले में पिछले कुछ दिनों में ऑटो में हुई वारदात को लेकर पुलिस ने एक विशेष कदम उठाया है। पुलिस अब जिले में चलने वाले ऑटो का पूरा डाटा अपने पास रखने की बात कहते हुए इन ऑटो पर एक स्टीकर लगा रही है। जिससे हर ऑटो चालक की पूरी डिटेल पुलिस के पास होगी और उसे स्टीकर के जरिए ऑटो के चालक और उसके मालिक का पूरा उत्तर होगा। स्टीकर पर ऑटो चालक की तस्वीर भी होगी और ऐसे में कोई अगर अभद्रता किसी महिला के साथ करता है तो तुरंत इसकी शिकायत पर पुलिस इमीडिएट एक्शन लेगी।

इस मामले में आज एडिशनल एसपी ने ट्रैफिक पुलिस में थाना शहर के साथ मिलकर इन ऑटो और ई-रिक्शा पर उनकी रजिस्ट्रेशन के अनुसार स्टीकर भी लगाए, ताकि हर ऑटो की पूरी डिटेल पुलिस के पास हो। फिलहाल जिले में लगभग 10000 के करीब ऑटो और ई-रिक्शा चल रहे हैं और अभी तक पुलिस के पास महज 6000 ऑटो और 2000 ई-रिक्शा की ही रजिस्ट्रेशन है। अब पुलिस उन ऑटो और ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन भी करने की बात कह रही है जो अभी पुलिस के रिकॉर्ड में नहीं है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने यह कदम इसलिए उठाया कि आए दिन ऑटो में महिलाओं के साथ कोई ना कोई हरकत होने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी, लेकिन किसी भी ऑटो का कोई रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण उनकी शिनाखत नहीं हो पाती थी। अब अगर ऐसे हुआ तो तुरंत ऑटो चालक या फिर ई-रिक्शा चालक के खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही साथ ही ऑटो चालक के मालिक या फिर ई-रिक्शा के मालिक के खिलाफ भी पुलिस एक्शन ले सकती है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Mohammad Kumail