अब कैदी भी बनेंगे रिपोर्टर व रेडियोजॉकी, विभाग ने लिया जेलों में रेडियो स्टेशन खोलने का फैसला

1/4/2021 12:32:07 PM

अम्बाला शहर : हरियाणा की जेलों में बंद कैदी अब (रेडियोजॉकी) और रिपोर्टर बनेंगें, क्योंकि सरकार वर्ष 2021 की शुरुआत में प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आई है जिसके अंतर्गत प्रदेश को अम्बाला सैंट्रल जेल, पानीपत और फरीदाबाद जेल में कैद 1 बंदियों के लिए जेल के अंदर रेडियो स्टेशन खोले जाने का फैसला जेल विभाग ने लिया है।

बता दें कि इन रेडियो स्टेशनों का संचालन खुद कैदी करेंगे। रेडियो स्टेशन शुरू करने के लिए अभी तक 3 जेलों को चुना गया है तथा रेडियो स्टेशन का संचालन करने के लिए 21 कैदियों का भी चयन किया गया है। जिन्हें बाकायदा ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। डी जी पी. जेल के सेल्वाराज के दिशा-निर्देशों के तहत और तिनका एन.जी. ओ. की संस्थापक डॉ बर्तिका नंदा के सहयोग से कैदियों को सुधारने और जेल से बाहर निकलने के बाद पेशेवर व्यवसाय से जोड़ने के लिए पहले चरण में हरियाणा की 3 जेलों जिसमें अंबाला सैंट्रल जेल, फरीदाबाद औऱ पानीपत की जेल शामिल है। इनमें तिनका रेडियो स्टेशन खोले जाएंगे। जिनका संचालन खुद कैदी हो। 

Manisha rana