...अब खेलमंत्री पर फूटा पीटीआई अध्यापकों का गुस्सा, विरोध स्वरूप फूंका पुतला(VIDEO)

7/1/2020 6:14:25 PM

भिवानी (अशोक): भिवानी में आज 1983 बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की व प्रदेश के खेल मंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान कई ग्राम पंचायतों ने, कर्मचारी संगठनों व विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया। प्रदेश के 1983 पीटीआई अध्यापकों को अब अन्य कर्मचारी संगठनों का साथ मिलने लगा है। आज सर्वकर्मचारी संघ, ग्राम पंचायत व खाप के साथ साथ कई राजनीतिक विपक्षी संगठनों का साथ मिला।

भिवानी में आज 1983 बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने अपना धरना व प्रदर्शन लघु सचिवालय के सामने जारी रखा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सबका साथ सबका विकास करने की बात करती थी, लेकिन आज उन्होंने विकास करना तो दूर की बात उनके 1983 परिवारों को उजाडऩे का काम किया है।

धरना दे रहे पीटीआई अध्यापकों ने ना केवल खेल मंत्री का पुतला फूंका बल्कि कहा कि खेल मंत्री जिन्हें पीटीआई अध्यापकों ने ही खेल खिला कर इस पद तक पहुंचाया है। पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि आने वाले उपचुनाव में वे लोग सरकार को दिखा देंगे की जनता कितने विरोध में है। 

Shivam