कोरोना के साइड इफेक्ट: अब हुडा में भी पब्लिक डीलिंग बंद, ऑनलाइन ही होंगे काम

5/15/2021 1:35:18 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए सरकारी एजेंसियां अब अपने काम ऑनलाइन करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रहीं हैं। इसी कड़ी में हरियाणा बिजली वितरण निगम के बाद हुडा यानि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने भी अपने कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया है। अब हुडा में पब्लिक डीलिंग नहीं होगी। सभी काम ऑनलाइन होंगे। 

हालांकि डीड के काम के लिए लोग हुडा ऑफिस जा सकेंगे। बाकी काम जैसे पता बदलवाना, मोबाइल नंबर अपडेट, नोड्यूज, अलॉटमेंट, रि अलॉइमेंट जैसे काम ऑनलाइन ही होंगे। हुडा ने किसी भी प्रकार की शिकायत, समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 180001803030 जारी किया है। इसके लिए एक डेस्क भी बनाई है, जो टोल फ्री पर आने वाले फोन सुनकर लोगों की समस्याएं दूर करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 

Content Writer

vinod kumar