Haryana: अब SHO खुद रखेंगे बदमाशों पर नजर, DGP ने दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 05:58 PM (IST)

करनाल : हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बदमाशों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अब थाना प्रभारी (SHO) स्वयं निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि थानों को यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से बुलाकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

DGP कपूर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराधियों की अलग-अलग श्रेणियां बनाई जाएं ताकि निगरानी और कार्रवाई में आसानी हो। वह हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, रेंज आईजी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

त्योहारों के सीजन पर विशेष निगरानी के आदेश

त्योहारों के सीजन को देखते हुए पुलिस प्रमुख ने सुरक्षा प्रबंध कड़े करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले मंदिरों और मेलों में हाई-क्वालिटी सीसीटीवी लगाए जाएं और सीमा से अधिक भीड़ होने पर प्रवेश रोक दिया जाए। संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश भी दिए गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static