अब हिसार से रामेश्वरम् के लिए सुपरफास्ट ट्रेन, टाइम शेड्यूल तय

1/28/2018 6:28:03 PM

हिसार। हिसार से कटरा, हरिद्वार के बाद अब सीधे रामेश्वरम् के लिए ट्रेन मिलेगी। रेलवे ने ट्रेन का टाइम शेड्यूल तय कर लिया है। रेलवे को अब रैक का इंतजार है, जल्द ही यह ट्रेन शुरू होगी। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन को चलाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रेन का टाइम टेबल तैयार कर लिया है।

इसमें हिसार-रामेश्वरम् सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हिसार से प्रत्येक बृहस्पतिवार सुबह 10:50 बजे रवाना होकर रतनगढ़, आबूरोड, सूरत, नंदुरबार होते हुए अगले दिन शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे भुसावल पहुंचेगी। शाम 5:50 बजे अकोला, रात 9:25 बजे पूर्णा, 10:10 बजे नांदेड़, आधी रात 2:35 बजे सिकंदराबाद से मदुराई होते हुए रविवार सुबह 7:45 बजे रामेश्वरम् पहुंचेगी। 

वापस आते हुए यह ट्रेन रविवार को रामेश्वरम् से रवाना होकर रात 1:45 बजे सिकंदराबाद, सुबह 6:30 बजे नांदेड़, 7:10 बजे पूर्णा, 10:25 बजे अकोला, दोपहर 12:50 बजे भुसावल होते हुए नंदुरबार, सूरत, आबूरोड, रतनगढ़ होते हुए रात आठ बजे हिसार पहुंचेगी।

हिसार से होगी सबसे लंबी दूरी की गाड़ी
इस ट्रेन के शुरू होने के बाद यह हिसार से सबसे लंबी दूरी की गाड़ी बन जाएगी। तकरीबन तीन दिन में यह ट्रेन 3537 किलोमीटर का सफर तय करेगी। मौजूदा समय की बात करे तो विवेक एक्सप्रेस ट्रेन ही ऐसी गाड़ी है, जो हिसार से सबसे लंबी दूरी का सफर तय करती है। यह ट्रेन 1881 किलोमीटर जाती है।

वहीं कटरा-अहमदाबाद ट्रेन 1786 किलोमीटर, हिसार-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन 1406 किलोमीटर, गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन 904 किलोमीटर और अजमेर-अमृतसर ट्रेन 850 किलोमीटर की दूरी तय करती है। हिसार से वैष्णो देवी के लिए करीब दो साल पहले कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस शुरू की गई थी। हिसार से हरिद्वार के लिए दो दिसंबर 2017 को ट्रेन शुरू की गई थी। 

इस बारे में विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि रेलवे की ओर से इस तरह की सूचना मिली है। जल्द ही ट्रेन का औपचारिक एलान कर इसे चालू कर दिया जाएगा। 

वहीं बीकानेर मंडल के डीआरएम एके दुबे ने बताया कि अभी हमारे पास लिखित में नहीं आया है। रैक मिलने के बाद शेड्यूल के अनुसार ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। हिसार से लंबे रूट की दर्जनभर से अधिक गाडिय़ों की डिमांड है।