हरियाणा में अब टीचर्स को मिलेगी Digital Training, जानें Timing

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 12:07 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा सरकार ने छात्रों के हित में अच्छा फैसला लिया है। प्रदेश में टीचर्स को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे बच्चों को भी पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। छात्र-छात्राएं अध्यापक के जरिये डिजिटल क्षेत्र में ज्ञान हासिल कर सकेंगे। इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। 

बता दें कि हरियाणा के राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और डाइट प्राचार्यों को लेटर भी लिख दिया गया है। लेटर के माध्यम से सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। लेटर में कहा गया है कि शैक्षिक प्रौद्योगिकी विंग की तरफ से शिक्षकों को डिजिटल रूप से शिक्षित करने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के हर जिले से ट्रेनिंग में शामिल होने वाले टीचरों नाम भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा विभाग की तरफ से प्रतिभागियों की नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जानें क्या रहेगा शेड्यूल ?

गुरुग्राम के एससीईआरटी हॉल में पांच-पांच दिन की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। शिक्षकों की ट्रेनिंग 2 बैच में होगी, जिसमें पहले बैच की ट्रेनिंग 20 जनवरी से 24 जनवरी तक की जाएगी। दूसरे बैच की ट्रेनिंग  27 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजन किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static