आसमानी परिंदों को मिला अपना घर, आशियाने के साथ मिलेगा दाना पानी

9/22/2019 10:03:59 PM

पानीपत(अनिल): हर इंसान अपने रहने के लिए आशियाने का निर्माण करता है, लेकिन कोई भी इस बात का ध्यान नहीं रखता की यह पक्षी जिनके चाहट से कानों के अंदर सुंदर संगीत सुनाई देता है, इन परिंदों का भी कोई आशियाना होना चाहिए। इसकी एक पहल जैन समुदाय के कुछ लोगों ने की है। जैन समुदाय के लोगों न आसमान में लंबी उड़ाने भरने वाले और लोगों की प्रेरणा बनने वाले परिंदों के लिए एक आशियाने का निर्माण किया है



आसमान के उड़ते परिंदे एक लंबी उड़ान के बाद जब थक जाते हैं तो उन्हें भी आराम की जरूरत होती है। ठीक वैसे ही जैसे हम दिन भर की थकान के बाद शाम को अपने घर पहुंचना चाहते हैं। बेजुबान पक्षी हालांकि बोल नहीं पाते, लेकिन आपसे कुछ कहना जरूर चाहते हैं।

पक्षियों के इस दर्द को समझते हुए जैन धर्म के लोगों ने हुड्डा में उनके लिए एक आशियाना बनवाया है, जहां उन्हें दिन भर की थकान के बाद आराम करने के लिए आसरा और दाना पानी भी मिलेगा। इसका विधिवत रूप से उद्घाटन आज विधायिका रोहिता रेवड़ी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पक्षियों के लिए आशियाना बनाया जाना निश्चित रूप से सराहनीय कदम है।

Shivam