अब आम जनता को पुलिस से मिलेगी त्वरित सहायता : विज

10/9/2020 8:24:39 AM

चंडीगढ़ (पांडेय) : हरियाणा की डायल 112 योजना को जल्द सिरे चढ़ाने के लिए पुलिस विभाग की अफसरशाही पूरी तरह से जुट गई है। गृह मंत्री अनिल विज 13 अक्तूबर को पंचकूला स्थित 112 मुख्यालय का जायजा लेने के साथ ही अफसरों से रिव्यू मीटिंग करेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि 112 योजना शुरू होने के बाद जनता को तुरंत प्रभाव से पुलिस सहायता मिल सकेगी। डायल 112 योजना को जल्द मूर्त रूप मेंं लाने के लिए खुद गृह मंत्री मॉनीटरिंग कर रहे हैं। 

गत दिनों गृह मंत्री के आदेशों पर सी-डैक (सैंटर फॉर डिवैल्पमैंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग) को एमरजैंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम (ई.आर.एस.एस.) परियोजना के लिए 152 करोड़ का वर्क आर्डर दिया जा चुका है। अब सी.डैक के अफसरों ने भी डायल 112 के मुख्यालय में अपना काम शुरू कर दिया है।

Manisha rana