अब शिक्षकों और अभिभावकों की दिक्कत जानेगी सरकार, सीमा त्रिखा अधिकारियों के साथ उतरेंगी फील्ड में

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 06:30 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):  हरियाणा के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने के साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने अब कमर कस ली है। इसके लिए आने वाले समय में महज 11 दिन के भीतर हरियाणा के सभी 22 जिलों को कवर किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों के साथ खुद शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा फिल्ड में जाकर स्टूडेंट्स के साथ उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक और अभिभावकों को आने वाले दिक्कत को जानकर उन्हें दूर करने की कोशिश की जाएगी। सरकार की ओर से इसके लिए 11 दिन की समय सीमा तय की गई है, जिसके आधार पर शिक्षा मंत्री आगामी कार्रवाई करेंगी। अभिभावक और शिक्षकों के अलावा सरकारी स्कूलों की देखरेख करने वाली स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी शिक्षा मंत्री खुद मुलाकात करेगी और उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगी। 

‘सरकारी के साथ प्राइवेट में भी होगी मीटिंग’
हरियाणा में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की दिशा में सरकार की ओर से सरकारी और प्राइवेट किसी भी स्कूल में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। 11 दिन के अपने दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा जिले के किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट स्कूल में जाकर मीटिंग कर सकती है। इस दौरान वे वहां के स्टाफ, स्टूडेंट्स और बच्चों के अभिभावकों से चर्चा करेंगी। सरकारी स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी वह चर्चा करेंगी। 

‘500 प्रिंसिपल को मिलेगी प्रमोशन’
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने माना कि हरियाणा में स्कूल ज्यादा और उनमें पढ़ाने वाले अध्यापक कम है, लेकिन सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए अध्यापकों को भर्ती करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही 500 प्रिंसिपल को भी प्रमोशन देने जा रही है। 

‘अधिकारी नहीं तो CM से करवाएंगी हल’
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपने 11 दिन के दौरे के दौरान वे हर जिले की समस्या को सुनेंगी, क्योंकि हर स्थान पर कुछ स्थानीय समस्याएं भी होती हैं और कुछ समस्याएं प्रदेश स्तर की होती है। इसलिए वह पहले अधिकारियों के स्तर पर उन समस्याओं को हल करवाने की कोशिश करेंगी। इसके बाद यदि कोई समस्या बचती हैं तो वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर उन्हें भी हल करवाएंगी, क्योंकि उनका और सरकार का मुख्य मकसद प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है। महज 11 दिन के समय में इतना बड़ा टास्क पूरा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि इंसान का नजरियां सही हो तो कुदरत भी साथ चलती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static