हरियाणा में बकाया बिल के लिए अब सरपंचों की ली जाएगी मदद, अनिल विज के सख्त निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 10:01 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित यूटी गेस्ट हाउस में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिजली आपूर्ति, रिकवरी, मेंटनेंस और चोरी रोकने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

विज ने स्पष्ट कहा कि अब ऊर्जा विभाग अनिल विज के पास है, इसलिए अब बिजली का बिल भरना होगा, मुफ्त में बिजली नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी पर अब किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे उपभोक्ताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिजली चोरी करने वालों का डेटा इकट्ठा किया जाए और एक महीने के भीतर ठोस कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपी जाए।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पेड़ों की शाखाओं से टकराने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होती है। इस समस्या को खत्म करने के लिए पूरे राज्य में पेड़ों की कटाई और छंटाई का व्यापक अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, सभी ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों और कंडक्टरों के अपग्रेडेशन के आदेश भी जारी किए गए हैं। विज ने यह भी कहा कि प्रत्येक ट्रांसफार्मर के लिए एक अलग बैंक बनाया जाए ताकि खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदला जा सके।

दीवाली पर सख्त हिदायत

विज ने जोर देकर कहा कि मेंटेनेंस टीमों में पर्याप्त स्टाफ और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता अनिवार्य है। कोई भी कर्मचारी बिना सेफ्टी गियर के खंभों पर न चढ़े। उन्होंने निर्देश दिए कि दीपावली के दिन किसी भी सर्कल में बिजली बाधित नहीं होनी चाहिए, क्योंकि “दीपावली रोशनी का त्योहार है।”

उन्होंने सबस्टेशनों को बाढ़ से बचाने के लिए निर्देश दिया कि अगले मानसून से पहले सभी नीचे स्थित पावरहाउस को ऊंचा किया जाए। साथ ही, सभी कॉल सेंटर्स को सुचारू रूप से चलाने और शिकायत केंद्रों के नंबर सार्वजनिक करने के भी निर्देश दिए।

सरपंचों की ली जाएगी मदद

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अप्रैल से सितंबर 2025 तक 492.57 करोड़ रूपये, जबकि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 489.65 रूपये करोड़ की वसूली की है। विज ने कहा कि रिकवरी और बिजली चोरी वाले क्षेत्रों में सरपंचों की मदद से व्यापक अभियान चलाया जाएगा ताकि बकाया वसूली को गति मिल सके।

उन्होंने अंत में कहा कि “बिजली विभाग की छवि सुधारना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम चाहते हैं कि हरियाणा की बिजली कंपनियां शेयर मार्केट में सूचीबद्ध होकर शीर्ष स्थान पर हों।” बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, यूएचबीवीएन के एमडी अशोक मीणा, डीएचबीवीएन के एमडी अशोक गर्ग, और ट्रांसमिशन निगम के एमडी जे. गणेशन सहित राज्यभर के मुख्य अभियंता और अधीक्षक अभियंता उपस्थित रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static