अब तेल कंपनियों को देनी होगी खपत की जानकारी

1/18/2019 9:49:33 AM

जींद (ब्यूरो): जींद उप-चुनाव के लिए रिनिंग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत ने तेल कंपनियों व बैंक अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट किया कि तेल कंपनियों को उप-चुनाव को देखते हुए खपत तथा बैंक अधिकारियों को अधिक पैसे निकलवाने पर इसकी सूचना देनी होगी।

अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में सहरावत ने हिंदुस्तान पैट्रोलियम, भारत पैट्रोलियम और इंडियन आयल कार्पोरेशन के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जींद उप-चुनाव में पैट्रोल व डीजल की खपत बढ़ गई है इसलिए इसका रिकार्ड रखना जरूरी है। रिनिंग अधिकारी ने बैंक अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति अधिक पैसे निकलवाता है तो उसकी भी सूचना उपलब्ध करवाई जाए।

Deepak Paul