अब गुरुग्राम के लोगों को जाम से मिलेगी राहत, SPR पर किया जाएगा एलिवेटेड रोड का निर्माण

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 02:38 PM (IST)

गुरुग्राम : गुरुग्राम के लोगों के लिए खुशखबरी आई है। शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में शामिल सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर अब एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना को सीएम सैनी ने मंजूरी दे दी हैं। करीब 14 किलोमीटर लंबा सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के गांव घाटा से शुरू होकर वाटिका चौक (गुरुग्राम-सोहना हाईवे) होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे से खेड़की दौला के पास जुड़ता है। 

बता दें कि मुख्यमंत्री ने पहले ही वाटिका चौक से खेड़की दौला तक लगभग 6 किलोमीटर लंबे हिस्से को एलिवेटेड बनाने की स्वीकृति दी थी. अब इस निर्णय का दायरा बढ़ाते हुए गांव घाटा से वाटिका चौक तक के हिस्से को भी एलिवेटेड बनाने पर सहमति बन गई है। 

वहीं इस परियोजना के लिए तैयार की गई डीपीआर में वाटिका चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक एलिवेटेड रोड की लागत लगभग ₹750 करोड़ आंकी गई थी। वहीं यदि पांच प्रमुख चौराहों पर अंडरपास बनते तो खर्चा करीब ₹658 करोड़ और फ्लाईओवर की स्थिति में ₹578 करोड़ आता। अब सरकार ने पूरे प्रोजेक्ट को एलिवेटेड बनाने के आदेश दिए हैं, इसलिए नई डीपीआर तीन महीने के अंदर तैयार की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static