अब राशन कार्ड की फीस होगी 5 से 20 रुपए

9/19/2017 11:59:15 AM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद में 12 साल बाद नए राशन कार्ड प्रिंट होकर जिला मुख्यालय में दिल्ली से पहुंच गए हैं। अब से पहले 2005 में उपभोक्ताओं को राशन कार्ड दिए गए थे। हर 5 साल बाद नए राशन कार्ड बनाए जाते हैं, लेकिन सर्वे व अॉनलाइन के चक्कर में राशन कार्ड बनाने में इतना लंबा समय लग गया। राशन कार्डो को 4 भागों में बांटा गया है। एएवाई श्रेणी को गुलाबी कार्ड, बी.पी.एल. श्रेणी को पीला, ओपी.एच. को खाकी तथा ए.पी.एल. को हरा कार्ड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को दिया जाएगा। इन्हें कब डिपो संचालकों की मदद से बांटा जाएगा ये अभी तय नहीं है। कार्ड के लिए 5 से लेकर 20 रुपए तक की फीस रखी गई है। इन राशन कार्ड की मुख्य विशेषता ये है कि इन पर परिवार का फोटो नहीं है। फोटो की जगह सभी के आधार नंबर नाम के आगे लिखे गए हैं। इसके अलावा राशन कार्ड पर विशिष्ट राशन कार्ड संख्या, राशन कार्ड की श्रेणी, परिवार के मुखिया का नाम, एलपीजी गैस उपभोक्ता नंबर, गैस एजेंसी का नाम, मकान नंबर, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर सहित सब जानकारी कंप्यूटर से प्रिंट होगी।

कार्ड पर अंकित टोल फ्री नंबर पर कर सकेंगे शिकायत 
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की तरफ से राशन कार्ड जारी किए गए हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंर्तगत जारी किए गए हैं। कार्ड पर राज्य उपभोक्ता सहायता टोल फ्री नंबर 18001802087 तथा 1967 नंबर भी जारी किया गया है। राशन काडरें में नाम कंप्यूटर से प्रिंट किए गए हैं। नाम के आगे आधार नंबर हैं। जिन्होंने आधार नंबर नहीं दिए हैं।

एए.वाई. गुलाबी 11155 प्रिंट व 2200 बिना प्रिंट के जिसकी कीमत 5 रुपये रखी गयी है। बीपीएल, पीला 38248 प्रिंट 13000 बिना प्रिंट और कीमत 10 रुपए। ओपीएच खाकी 58825 प्रिंट 11500 बिना प्रिंट ओर इसकी कीमत 15 रुपए। एपीएल हरा 119500 प्रिंट किये हुए जिसकी कीमत 20 रुपए निर्धारित की गई है। इस बारे जानकारी देते हुए खाद्यापूर्ती विभाग के उप निरक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि नए राशन कार्ड धारकों को लंबे समय से इंतजार था। आज कार्ड पहुंच गए हैं। अलग-अलग श्रेणी के अलग-अलग रंगों के कार्ड आए हैं। जो प्रिंट व बिना प्रिंट हैं। करीब ढाई लाख कार्ड आए हैं। फतेहाबाद ये  मिलता है राशन’ अंत्योदय अनाज योजना के पात्रों को प्रति महीना 35 किलो गेहूं प्रति परिवार को रुपए किलो के अनुसार मिलती है।’ ओपीएच प्रायरिटी हाऊस कटेगरी के पात्रों को हर महीने 5 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति को रुपये किलो के हिसाब से मिलता है।’ सामान्य कार्ड धारकों को किसी भी तरह का राशन नहीं मिलता है।