अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे रोडवेज कर्मी, सरकार को दिया 5 सितंबर तक का वक्त

8/12/2018 2:03:31 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखऱ धरणी): हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने मांगे न मानने पर सरकार के साथ सीधे अार-पार की लड़ाई लड़ने का एेलान कर दिया है। रोजवेज कर्मियों ने सरकार को 5 सितंबर तक का समय दिया है उनका कहना है कि अगर अल्टीमेटम तक सरकार बात नहीं मानेगी तो 5 सितंबर को बढ़े सत्र पर प्रदेश में चक्का जाम कर दिया जाएगा, उन्होंने कार्यक्रम को कामयाब करने के लिए चंडीगढ़ में रणनीति तैयार कर ली है। इस बात की जानकारी रोडवेज वर्कर्स यूनियन के स्टेट प्रेजिडेंट हरी नारायण शर्मा ने दी है। उनका कहना है कि सरकार कर्मियों के साथ किए गए समझौतो को लागू नहीं कर रही है, जिसके चलते इस बार अार- पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। 5 सितंबर को बस में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ सकता है। 

हरी नारायण शर्मा का कहना है कि हाल ही में रोडवेज कर्मियों ने हड़ताल की थी, जिसपर सरकार द्वारा गलत कार्रवाई की गई इसके चलते रोडवेज कर्मी उनसे नाराज है। इसके अलावा सरकार द्वारा 700 बसों को किलोमीटर स्कीम पर लगाने के फैसले का भी विरोध जताया जा रहा है। 

Deepak Paul