कोरोना से बचाव में अब सोशल डिस्टैंसिंग का सहारा : विज

3/26/2020 8:48:22 AM

चंडीगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने को लेकर अब सरकार ने प्रदेशभर में सोशल डिस्टैंसिंग की कवायद शुरू की है। बुधवार को प्रदेशभर में पुलिस प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टैंसिंग को लेकर अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों के बाहर हर व्यक्ति को एक-दूसरे के बीच डेढ़ मीटर की दूरी का फैसला बनाने की अपील की गई। 

यही नहीं पुलिस की ओर से करियाना सहित अन्य आवश्यक सेवाओं वाली दुकानों के बाहर रस्सी बांधकर लोगों के खड़े होने के लिए निशानदेही की गई। प्रशासन की इस अपील के बाद दुकानदारों ने स्वयं भी लोगों को एक-दूसरे से दूरी बनाकर सामान ले लेने का आग्रह किया। 

दरअसल एक दिन पहले ही प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया था कि वह लोगों के बीच जाकर सोशल डिस्टैंसिंग को लेकर जागरूक करें और उसी से ही इस वायरस से बचा जा सकता है। विज के आदेशों के बाद ही प्रदेशभर में पुलिस ने अपने स्तर पर अभियान चलाने की शुरूआत की।

Isha