खुशखबरी! फरीदाबाद में अब पानी की किल्लत होगी दूर, करोड़ों की ये योजना शुरू
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 08:36 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_31_126004492water.jpg)
फरीदाबाद : फरीदाबाद वासियों के लिए राहत की खबर आई है। अब यहां के लोगों को गर्मी में पानी की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। इसके लिए फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी ने एक खास योजना पर काम शुरू कर दिया है, जिसके ऊपर करोड़ों रूपए खर्च होंगे। एफएमडीए ने दावा किया है कि इस योजना के पूरा होने पर शहर में पेयजल किल्लत की समस्या दूर हो जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि शहर के लोगों को वर्तमान में 330 एमएलडी पानी मिल रहा है, लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही यह डिमांड दोगुना हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत शहर में 12 रेनीवेल बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा 2 पेयजल पाइप लाइन बिछाने की योजना पर भी काम चल रहा है।
2650 करोड़ की लागत से बनेंगे 44 रेनीवेल
बता दें कि एफएमडीए की ओर से 2650 करोड़ की लागत से 44 रेनीवेल, पंपिंग स्टेशन और पाइप लाइन डालने की योजना बनाई गई है। माना जा रहा है कि 2031 तक शहर की आबादी करीब 39 लाख से अधिक होगी होगी। ऐसे में इस योजना से शहर की कुल आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना को बनाकर एफएमडीए की ओर से मुख्यमंत्री के पास हरी झंडी के लिए भेजा गया है। वहां से अनुमति आने के बाद इसपर कार्य शुरू किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)