खिलाड़ियों में अब विटामिन डी की कमी होगी दूर, पीजीआई रोहतक ने उठाया बड़ा कदम

10/28/2022 6:12:02 PM

रोहतक(दीपक): जिले के पंडित बीडी शर्मा पीजीआइएमएस के स्पोर्ट्स विभाग में खिलाड़ियों की जांच की गई है। जिससे पता चला है कि ज्यादातर खिलाड़ियों में विटामिन डी की कमी है। जिसके वजह से उनमें फ्रैक्चर होने की संभावना रहती है। साथ ही वह जल्द थकान महसूस करने लगते है और उनके हृदय और फेफड़े भी प्रभावित होने की  आशंका जताई  जा रही है।

बता दें पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस के स्पोर्ट्स मेडिसिन और स्पोर्ट्स इंजरी विभागाध्यक्ष डॉ राजेश रोहिल्ला ने बताया कि खिलाड़ियों के अलावा सामान्य 50% लोगों में भी यह लक्षण सामने आने लगे हैं। खिलाड़ियों में विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए पीजीआईएमएस में एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में काम करने वाली टीम हरियाणा के विभिन्न खेल केंद्रों पर जाकर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जांच कर विटामिन डी की कमी का पता लगाएगी। जिन खिलाड़ियों में विटामिन डी की कमी पाई जाएगी, उन्हें दूर करने के लिए उपाय भी बताए जाएंगे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Ajay Kumar Sharma