रोडवेज बस में बिना टिकट यात्रा करने वालों की अब खैर नहीं, लगेगा मोटा जुर्माना
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 07:01 PM (IST)

जींद: रोडवेज फ्लाइंग टीम ने पिछले तीन महीने में 7218 बसों की जांच कर 598160 रुपये जुर्माना लगाया है। रोडवेज जींद डिपो की छह फ्लाइंग टीम है, जिसमें से दो जींद उपकेंद्र, दो सफीदों उपकेंद्र और एक नरवाना उपकेंद्र पर तैनात है। इसके अलावा रोडवेज महाप्रबंधक फ्लाइंग टीम भी बसों में यात्रियों की जांच करती है और जो यात्री बिना टिकट के पाया जाता है, उससे जुमाना वसूला जाता है।
जींद डिपो में रोडवेज बसों की संख्या लगभग 160 है। इसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं। डिपो को प्रतिदिन 10 लाख से अधिक रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। रोडवेज बसों में लगभग 15 हजार यात्री दिनभर में सफर करते हैं। कई रूटों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है। बस में भीड़ का फायदा उठाकर यात्री टिकट नहीं लेते।
पिछले तीन माह में कुल 7218 बसों में जनवरी माह में रोडवेज फ्लाइंग टीम ने 2138 बसों की जांच कर 2,03,080 रुपये जुर्माना वसूला। वहीं, फरवरी माह में 2360 बसों की जांच कर 1,89,580 रुपये जुर्माना लगाया। इसके बाद मार्च महीने में 2720 बसों की जांच कर 2,05,500 रुपये जुर्माना लगाया है। वहीं, अप्रैल माह के बिना टिकट यात्रियों का डाटा अभी तैयार नहीं हुआ है।