हरियाणा में अब इन अध्यापकों की नौकरी पर लटकी तलवार, विभाग ने जारी किया नोटिस

10/14/2020 12:17:29 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने एक नोटिस जारी करके कई जिलों के मौलिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी मांगी है। इसमें विज्ञापन क्रमांक 2/2012 के तहत जिन उम्मीदवारों का चयन D.Ed कोर्स (जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड) आधार पर हुआ है तथा D.Ed आवेदन तिथि 8.12.2012 के बाद की है। उनकी पात्रता रद्द करने के विषय में एक नोटिस जारी हुआ है। इसके तहत बताया गया है कि विज्ञापन क्रमांक 2/2012 के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनका D.Ed का डिप्लोमा जो कि (जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड) से लिया गया है। उसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 8.12.2018 के बाद जारी हुआ है, अर्थात D.Ed डिप्लोमा रिजल्ट दिनांक 8.01.2013 को घोषित हुआ।

ऐसे उम्मीदवारों का हरियाणा चयन बोर्ड द्वारा चयन कर दिया गया है तथा नियमित नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। अब विभाग ने नोटिस जारी करके पूछा है कि यदि किसी उम्मीदवार ने डी.एड डिप्लोमा से आवेदन फार्म की अंतिम तिथि दिनांक 8.12 2012 के बाद डी.एड परीक्षा पास की है और उसे कार्य ग्रहण करवाया है तो उसकी सूचना निदेशालय को भेजी जाए।

Isha