NSUI ने मुसीबत में फंसे छात्रों के लिए आगे बढ़ाया हाथ, जारी किया हैल्पलाइन नंबर

3/29/2020 8:46:59 AM

चंडीगढ़ : पूरे देश में 15 अप्रैल तक लॉकडाऊन के चलते हरियाणा के कई जिलों में छात्रों के फंसे और अटके होने की आशंका है। एन.एस.यू.आई. हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि कांग्रेस की छात्र इकाई मुश्किल घड़ी में उनकी हरसंभव सहायता के लिए तत्पर है। एन.एस.यू.आई. ने मीडिया के मार्फत हैल्पलाइन नंबर 9888399755, 9999990904, 8221044444, 7999999768 और 9711104047 जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र को खाने-पीने के सामान या प्रशासन से तालमेल करवाने की जरूरत है तो छात्र इकाई सहायता करेगी। बुद्धिराजा ने बताया कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निर्देशानुसार राज्य सरकार को महामारी से लडऩे के लिए एन.एस.यू.आई. हरियाणा द्वारा हरसंभव सहायता की पेशकश की है। बतौर वालंटियर कार्यकत्र्ता और पदाधिकारी सरकार की सहायता के लिए तैयार हैं और जहां सरकार ड्यूटी लगाएगी, सदस्य आगे आकर कार्य करेंगे।

Isha