छात्र संघ के अप्रत्यक्ष चुनाव नीति का NSUI ने जताया विरोध

10/4/2018 12:52:38 PM

गुरूग्राम(मोहित कुमार):  हरियाणा सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से पहले छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के बाद छात्र राजनीति तेज हो गयी है और NSUI (नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया) खुलकर चुनाव नीति के सामने आ गई है। इसी कड़ी में गुरुग्राम के विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों ने कांग्रेस कार्यालय में इक्कठा होकर NSUI के बैनर तले रोष प्रदर्शन किया और सदर बाजार तक मार्च प्रदर्शन कर पुतला फूंका। प्रदर्शन में शामिल छात्र नेताओं की माने तो हरियाणा सरकार का अप्रत्यक्ष चुनाव घोषणा मात्र दिखावा है इसलिए वो इसका विरोध करते है।

छात्र संघठनों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री अगले साल प्रत्यक्ष चुनाव की घोषणा तो कर रहे है लेकिन इस साल प्रत्यक्ष चुनाव क्यों नही कराना चाहते। छात्र नेताओं का यह भी कहना है कि वो दिल्ली व् पंजाब की तर्ज पर प्रत्यक्ष चुनाव चाहते है क्योंकि उन्हें लगता है कि CR ( क्लास रिप्रजेंटेटिव ) के माध्यम से चुनी गई कार्यकारिणी तो सरकार के दबाब में बनी कार्यकारिणी साबित होगी। कुल मिलाकर हरियाणा में जल्द ही होने वाले छात्रसंघ चुनाव भी अब राजनीतिक मुद्दा बन गए है ऐसे में वार-प्रत्यावर होना तो संभव है।

Rakhi Yadav