NSUI प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु को मिली जमानत, जेल के बाहर आने पर हुआ स्वागत (VIDEO)

1/16/2018 3:20:34 PM

अंबाला(अमन कपूर): पंचकूला में मुख्यमंत्री से बेरोजगारी को लेकर सवाल पर गिरफ्तार हुए कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा और हार्दिक नैन को कोर्ट से जमानत मिल गई है। देर शाम अंबाला सेंट्रल जेल से बाहर आने पर भारी संख्या में वहां पहुंचे कांग्रेसियों ने कंधों पर बैठाकर, ढोल और नगाड़ो के साथ दिव्यांशु व उसके साथी का स्वागत किया। 

उल्लेखनीय है कि सीएम खट्टर के कार्यक्रम में बेरोजगारी पर बुद्धिराजा ने सवाल किया था। जो बाद में बहस में तबदील हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दिव्यांशु बुद्धिराजा को गिरफ्तार कर लिया था। 12 तारीख को गिरफ्तार हुए बुद्धिराजा का जेल के बाहर आने पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया। जेल के बाहर आते ही दिव्यांशु ने मुख्यमंत्री पर फिर से कई आरोप लगा दिए।

दिव्यांशु के वकील उदित मेहंदीरत्ता ने बताया कि दिव्यांशु के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 147, 353, 186 और 341 लगाई गई थी जिसमे से 353 धारा नो अवेलेबल थी। धारा 353 पर बहस हुई थी इसे चार्ज के समय हटवाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस मामले में अगली तारीख 25 जनवरी तय की गई है।