सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर 25-30 हजार तक पहुंची आंदोलनकारी किसानों की संख्या: पुलिस

12/1/2020 3:14:54 PM

सोनीपत (पवन राठी): केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन छठे दिन में प्रवेश कर गया है और किसान अपनी मांगों को लेकर सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं। ताजा हालातों की बात करें तो सिंघु बॉर्डर पर पंजाब-हरियाणा से किसान लगातार भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने नाम ने लिखने की शर्त पर बताया कि सोनीपत जिले में प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या 25 से 30 हजार तक पहुंच चुकी है।



कृषि कानूनों को लेकर किसान और सरकार आमने-सामने हैं। किसानों ने दिल्ली को चारों तरफ से सील कर दिया है और धरने पर बैठे हैं। किसानों की मांग है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक सरकार से कोई बातचीत नहीं करेंगे।

आज भी पंजाब से 300 ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ किसानों का एक जत्था सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा है। सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे किसान नवजोत, सिकंदर और अमरजीत ने बताया कि आज भी किसान पंजाब और हरियाणा से यहां पर पहुंच रहे हैं और जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेंगे तब तक हम वापस नहीं जाएंगे।

Shivam