गोहाना में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, 20 दिनों में आए इतने ज्यादा मामले

4/30/2021 1:36:40 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जहां गोहाना में भी कोरोना मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है। जहां पिछले 20 दिनों में 700 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। गोहाना में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते नागरिक हस्पताल में छूटी के दिन भी रेपिड टेस्ट के साथ-साथ आर टी पी सी टेस्ट सेम्पलिंग करने का काम किया जा रहा है। इसके इलावा गोहाना के नागरिक अस्पताल में पहले व दूसरे डोज की कोवैक्सीन का टीका लगाने का काम लगातार जारी है और सवस्थ्य विभाग दवारा 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरु किया जाएगा। इसके लिए 18 से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कोविड पोर्टल पर स्वम पंजीकरण कराना होगा। 

एसएमओ डॉ कर्मबीर ने बताया कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन काफी कारगर साबित हुई है। उन्होंने बताया कि गोहाना में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। पिछले 20 दिनों में 700 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके है। जिस में डेड दर्जन मेडिकल स्टाफ भी शामिल है। कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी काफी चिन्ता का विषय है। जिस तरह से मेडिकल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ रहा है उससे उनका काम करना भी मुश्किल होता जा रहा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana