व्रत का आटा खाने से बीमार लोगों की संख्या पहुंची 50 तक (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 01:17 PM (IST)

यमुनानगर ( सुरेंद्र मेहता ): हरियाणा के यमुनानगर में व्रत का आटा खाने से बीमार लोगों की संख्या 50 तक पहुंच चुकी है.। कई लोगों को चक्कर आने लगे जिसके बाद वह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए.देर रात तक ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 50 से ज्यादा हो गई।

एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि फूड सेफ्टी ऑफिसर को अलग-अलग इलाकों से सैंपल लेने के आदेश दिए गए हैं। .साथ ही इन सैंपल को विशेष वाहक के जरिए लैब में भेजकर उनकी जांच करवाने के लिए कहा गया है।उन्होंने कहा कि फूड सेफ्टी अफसर को यह भी कहा गया कि वह बार-बार अलग-अलग इलाकों में जाकर सैंपल लेते रहें ताकि मिलावट करने वाले लोग इससे डरे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static