हरियाणा के नर्सिंग ऑफिसर्स सरकार के खिलाफ हुए लामबंद, रिस्क अलाउंस बढ़ाने को लेकर की हड़ताल

12/28/2023 3:30:32 PM

रोहतक(सोनू भारद्वाज): चिकित्सकों के बाद नर्सों ने भी हड़ताल की घोषणा कर दी है। गुरुवार को हरियाणा भर की पीजीआई में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स ने अपनी मांगो को लेकर दो घंटे के लिए हड़ताल की है। वहीं रोहतक पीजीआई एमएस में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर ने विजय पार्क में एकत्रित होकर सुबह दस बजे से लेकर 12 बजकर हड़ताल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

नर्सिंग ऑफिसर काफी सालों से अपनी रिस्क अलाउंस 7200 रुपए और सी कैटेगरी से बी कैटेगरी का दर्जा देने की मांग कर रही हैं। मांगे न पूरी होने पर नर्सिंग ऑफिसर्स ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है। सारकार के खिला मोर्चा खोलते हुए नर्सिंग ऑफिरसर्स ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मांगे नहीं पूरी हुई तो बड़ा आंदोल करेंगे।

वहीं रोहतक पीजीआई एमएस नर्सिंग एसोसिएशन के प्रधान विकास फोगाट ने बताया की हमारी कई सालों से 7200 रुपए रिस्क अलाउंस की मांग चली आ रही है, केंद्र और अन्य राज्यों में यह 4800 रुपए तक दिया जा रहा है। मगर हरियाणा में यह रिस्क अलाउंस 1200 रुपए ही है। इसलिए प्रदेश सरकार से मांग है कि सरकार हमारा रिस्क अलाउंस 7200 रुपए करे। इसके साथ ही हमें सी कैटेगरी से बी कैटेगरी में शामिल करे। सरकार से कोई बातचीत का न्योता भी नहीं मिला है। आज प्रदेश भर के पीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर दो घंटे के लिए काम छोड़ कर हड़ताल पर हैं। सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम एक सामूहिक फैसला ले कर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल कर सकते हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Editor

Saurabh Pal