8 से 12 फरवरी तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्तियां

2/2/2018 9:39:58 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद रेवाड़ी तथा 16 नगरपालिकाओंं हथीन, फर्रुखनगर, हेलीमंडी, पटौदी, अटेली मंडी, कनीना, नारनौंद, खरखौदा, कलानौर, नीलोखेड़ी, इंद्री, तावड़ू, सिवानी, बवानी खेड़ा, लोहारू तथा जुलाना के आम चुनाव तथा नगर परिषद, थानेसर के वार्ड संख्या-20 और नगरपालिका असंध के वार्ड संख्या-4 के उप-चुनाव निकट भविष्य में करवाए जाने हैं। जिसके लिए मतदाता सूचियां तैयार करने और संशोधित करने का कार्यक्रम जारी किया है। आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि संशोधित नियमों के अनुसार विधानसभा की मतदाता सूचियों को नगरपालिकाओं के वार्ड अनुसार विभाजित करके प्रारूप मतदाता सूचियां तैयार की गई हैं जिनका प्रारंभिक प्रकाशन 1 फरवरी तथा 6 फरवरी को किया जा रहा है।
 

उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों के नाम विधानसभा की मतदाता सूचियों में दर्ज हैं और प्रारूप मतदाता सूचियों में किसी कारणवश दर्ज होने से रह गए हैं, वे अपने दावे तथा आपत्तियां 8 से 12 फरवरी, 2018 तक संबंधित पुनरीक्षण प्राधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन क्रमश: 28 फरवरी तथा 12 मार्च को किया जाएगा।