बाजार में ऑड- ईवन का फॉर्मूला फेल, दुकानदारों उड़ा रहे प्रशासन नियमों की धज्जियां

6/8/2021 9:26:50 AM

जींद: जींद में प्रशासन द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग व कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लेफ्ट एंड राइट का फार्मूला दुकानदारों को दिया गया है ताकि भीड़ कम रहे। लेकिन शहर में दुकानदार अब अपनी मर्जी से दुकानें खोल रहे हैं। सरकार द्वारा लॉकडाउन के बीच दुकानों के खोलने का समय सुबह नौ से छह तक का समय दिया गया है। बावजूद इसके दुकानदार इन आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं।  कल जब बाजार में राइट साइड की दुकानें खुलनी थी लेकिन अधिकतर बाजार में दोनों तरफ की दुकानें खुली। व्यापारिक संगठन दोनों तरफ की दुकानें खोले जाने को लेकर अनजान रहे।

दुकानदारों ने प्रशासन नियमों की धज्जियां उड़ाई। पूरे बाजार में फिजिकल डिस्टेंसिंग के मायने गायब नजर आए। बाजाद में कई दुकानों के बाहर तो ग्राहक झुरमट लगाए खड़े थे। बाजार में लगी फडों पर ग्राहकों की भीड़ रही। इसके साथ ही दुकानों के अंदर भी फिजिकल डिस्टेंसिंग गायब मिली।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 

Content Writer

Isha