जीएमडीए की नई पहल, गुरुग्राम में इलेक्ट्रिक व्हीकल से सफर करेंगे अधिकारी (video)

6/29/2018 9:46:41 AM

गुरूग्राम(सतीश राघव): साइबर सिटी गुरुग्राम में पोलुशन की समस्या को देखते हुए जीएमडीए (गुरुग्राम मोट्रोपोलेटिन डवलेपमेंट अथॉर्टी) अपने अधिकारियों को   इलेक्ट्रिक व्हीकल देने की तैयारी कर रहा है।  काफी दिनों से जीएमडीए इस पर काम रहा था जो अब पूरा हो गया है। 

1 जुलाई को पहले चरण में 15 कारें जीएमडीए के अधिकारियों को मिलेगी। जिसके बाद कहीं भी आने-जाने का काम वह इसी कार से करेंगे। इसे चार्ज करने के लिए चार्जपॉइंट जीएमडीए के दफ्तर में होगा।

व्हीकल की संख्या ज्यादा होने पर शहर के कई हिस्सों में इसका चार्जपॉइंट खोला जायेगा। अगर ये प्लान कामयाब होता है तो आने वाले समय में दूसरे सरकारी दफ्तरों के अधिकारी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रयोग करेंगे।  

Rakhi Yadav