खराब रिकार्ड होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों काे दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

11/11/2019 10:23:31 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा सरकार उन अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति सख्त रवैया अख्तियार करने जा रही है जो दागी हैं या जिनका रिकार्ड खराब है। यह कदम केंद्र उठा चुका है और अब हरियाणा में तैयारी है। सभी विभागों से डाटा मांगा जा चुका है।जानकारी के अनुसार 55 वर्ष या अधिक की नौकरी वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का खराब रिकार्ड होने पर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। हालांकि मनोहर सरकार पहले कार्यकाल दौरान यह कदम उठाना चाहती थी लेकिन चुनावों के चलते टाल दिया था।

अब दूसरे कार्यकाल में योजना पर काम शुरू हो गया है। सरकार ने विभागों को समय पूर्व सेवानिवृत्ति के लिए बनाई पॉलिसी का पत्र भेजा है जिसमें लिखा है कि जिन अधिकारियों व कर्मियों की ए.सी.आर. ठीक नहीं है, भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं या रिश्वत लेते पकड़े जा चुके हैं,कार्य निष्ठा संदेह के दायरे में है,उनकी पूरी जानकारी भिजवाई जाए। विभागों से मिले डाटा के बाद सरकार की उच्च स्तरीय समिति जांच करेगी और रिपोर्ट खराब पाए जाने पर उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा। 

Edited By

vinod kumar