रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या हल करने के लिए शैड की व्यवस्था करें अधिकारी: डिप्टी सीएम

10/17/2022 7:09:39 PM

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे प्रबंध किए जाएं कि रेलवे लाइनों के नीचे से गुजरने वाले अंडर-पास में बारिश का पानी न भर पाए। डिप्टी सीएम सोमवार को यहां जींद जिला के अलावा अन्य क्षेत्रों में रेलवे लाइनों के नीचे बारिश का पानी भरने से संबंधित आई शिकायतों के निवारण के लिए लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह से रेलवे लाइनों के नीचे से लोगों की आवाजाही के लिए अंडरपास बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में इन अंडर-पास में पानी भर जाता है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में सीवरेज की व्यवस्था नहीं है और ऐसे में यह बारिश का पानी अंडरपास की जगह में भरा रहता है और लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। दुष्यंत चौटाला ने जींद जिला के अलावा अन्य गांवों के लोगों के समक्ष आई परेशानियों को समझते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां आवश्यकता है वहां अडर-पास के ऊपर शैड आदि लगाने की व्यवस्था की जाए ताकि बारिश का पानी न भर पाए।
 

Content Writer

Manisha rana