दवाओं की कालाबाजारी रोकने पहुंचे अधिकारियों पर हमला, छीन ले गए मोबाइल व चेन

4/21/2021 11:10:28 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : कोरोना काल में कोरोना के इलाज के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली दवाओं की कालाबाजारी रोकने पहुंचे सरकारी अधिकारियों के साथ दवा विक्रेता ने न केवल मार पिटाई की बल्कि वह सबंधित दवा को लेकर भी भाग गए। इस घटना में क्षेत्र के वरिष्ठ औषधि नियंत्रक अधिकारी को चोटों के साथ-साथ उनका मोबाईल व चैन भी गायब बताई जा रह है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने इस घटना की लिखित सूचना सेक्टर 21 ए पुलिस चौकी में दी जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस बिषय में अधिक जानकारी देते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ औषधि नियंत्रक अधिकारी करण सिंह गोदारा ने बताया कि कोरोना के इलाज में प्रयोग की जाने वाली दवाओं की कालाबाजारी की एक शिकायत उनको मिली कि कोरोना के इलाज में प्रयोग की जाने वाली दवा फ्लूगार्ड की सेक्टर 21 ए स्थिति मैडीकल स्टोर ट्राई केयर कालाबाजारी कर रहा है। करण गोदारा के अनुसार क्योंके की इस संदर्भ में सरकार के सख्त आदेश हैं कि इस प्रकार के दवा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, इस कारण वह सबंधित औषधि निरीक्षक पूजा चौधरी के साथ उक्त मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और जांच में उक्त मेडिकल स्टोर से उनको फ्लूगार्ड की 70 से अधिक गोलियों मिली तो उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार कानूनी कार्रवाई शुरु करते हुए दवाओं का विवरण बनाना शुरू कर दिया, लेकिन कार्रवाई होता देख दुकान मालिक एक साथ गुस्सा हो गया और उसने वह कागज फाड़ दिए जिन पर उनकी टीम कानूनी कार्रवाई के लिए लिख रहे थे। गोदारा ने उनको बताया कि वह सरकार के निर्देश पर इस प्रकार की कार्रवाई कर रहे हैं जो कि  कानूनी जरूरी है, लेकिन इतना सुनना था कि वहां पर उपस्थित दोनो भाई उनसे लडऩे लगे। उनके साथ मारपीट करने लगे, देखते देखते वहां पर अन्य लोग एकत्रित हो गए जो मैडीकल स्टोर संचालक को रोकने के स्थान पर उल्टा सरकारी टीम से ही भला बुरा कहने लगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana