अधिकारी नहीं करते सुनवाई, लोग काट रहे मंत्रियों के चक्कर

12/8/2019 1:02:38 PM

हिसार (राठी): अधिकारी लोगों की शिकायतों पर सुनवाई करवाने की बजाए चक्कर कटवा रहे हैं। यही कारण है शिकायतों के ढेर इन दिनों मंत्रियों के सामने लग रहे हैं। हिसार जिले की बात करें तो बिजली मंत्री रणजीत सिंह और राज्यमंत्री अनूप धानक के सामने सैकड़ों शिकायतें आ चुकी हैं, साथ ही लोग डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के सामने भी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों हिसार में डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला के सामने भी शिकायतों का ढेर लग गया था। इनमें सर्वाधिक शिकायतें बिजली निगम से जुड़ी हुई हैं।

उसके बाद सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग की ज्यादा शिकायतें हैं। बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके सामने बिजली से संबंधित सर्वाधिक शिकायतें आईं। बिजली मंत्री ने इससे पहले 5 दिसम्बर को भी शिकायतें सुनी थीं। उस दौरान 33 शिकायतें बिजली से संबंधित आई थीं। शनिवार को ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह के पास करीब 350 समस्याएं लोगों ने रखीं। इनमें से बिजली निगम की 125 शिकायतें शामिल थीं।

 इनमें बिल, हाई वोल्टेज तारें घरों के ऊपर से हटाने, कृषि क्षेत्र को पूरी बिजली न मिलने, ट्रांसफार्मर लगवाने आदि की थी। वहीं मंत्री के सामने नहरी विभाग, समाज कल्याण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग और जेल विभाग से संबंधित शिकायतें भी पहुंचीं। 

Isha