नई नीतियों में रोजगार व निवेश पर फोकस करें अधिकारी – डिप्टी सीएम

3/2/2022 8:54:29 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सम्बंधित जो भी पॉलिसी बनाई जाए उससे अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न होने चाहिए और उद्योगपतियों को भी अपने उद्योग लगाने व संचालित करने में आसानी होनी चाहिए। डिप्टी सीएम बुधवार को यहां विभिन्न विभागों की ड्रॉफ्ट पॉलिसी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने स्टार्टअप पॉलिसी, आईटी ईएसडीएम पॉलिसी, ऑक्शन पॉलिसी, डाटा सेन्टर पॉलिसी, एमएसएमई पॉलिसी, टेक्सटाइल पॉलिसी, फ़ूड पार्क पॉलिसी, इलेक्ट्रिक पॉलिसी, वेयरहाउसिंग पॉलिसी के ड्राफ्ट की समीक्षा की। 

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त सभी पॉलिसी को जल्द से जल्द बनाएं और आधुनिक जरूरतों का ध्यान में रख कर ही फाइनल किया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसी का भी अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि हरियाणा सरकार द्वारा तैयार की गई पॉलिसी सबसे बेहतर हो ताकि राज्य में अधिक निवेशक आएं। उपमुख्यमंत्री ने आईटी कंपनियों एवं डाटा सेंटर आदि के लिए बिल्डिंग के लिए आवश्यक मानकों में यथोचित परिवर्तन करने के भी निर्देश दिए।

Content Writer

Shivam Yadav