अधिकारियों ने किया नायब तहसीलदार को टाॅर्चर, इच्छा मृत्यु मांगने का Video Viral

8/23/2021 12:13:38 PM

रेवाड़ी( मोहिंद्र): रेवाड़ी के कार्यवाहक नायब तहसीलदार कपिल लांबा ( इलेक्शन ) ने अपना एक और वीडियाे जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपने कई सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉटा एंट्री ऑपरेटर्स व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर सरकार से ही भीड़ने वाले रेवाड़ी के कार्यवाहक नायब तहसीलदार कपिल लांबा ( इलेक्शन ) ने अपना एक और वीडियाे जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपने कई सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

कपिल लांबा ने बताया कि मैं जल्द ही इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखूंगा। मुझे कई सीनियर अधिकारी मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं। कपिल लांबा ने कहा कि मैंने विभाग से कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा। मैंने सिर्फ कर्मचारियों की भलाई की ही बात उठाई है। जिसके बाद मेरे ऊपर दबाव होने लगा है। मेरे विभाग ने मुझे मेंटली टॉर्चर किया हुआ है। मैं जल्द ही इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखूंगा। अगर इससे पहले मेरे साथ कोई दुर्घटना या मेरी मौत हो जाती है तो इसके जिम्मेदार राजकुमार डिप्टी चीफ इलेक्ट्रोल, हरिकेश सैनी, सुरेंद्र शर्मा और धर्मपाल असिस्टेंट को माना जाए। 

अगर मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत मिल जाती है तो मैं सुसाइड नोट में इन चारों के ही नाम लिखूंगा। सुसाइड करने से पहले एक और वीडियो जारी करूंगा जिसमें 4-5 और अधिकारियों के नाम भी बताऊंगा। कपिल लाम्बा ने कहा कि इन अधिकारियों ने मेरी जिंदगी को तमाशा बना कर रख दिया है। 9 साल की सर्विस में मेरे रस ट्रांसफर हो चुके हैं। कभी मुझे एक जगह टिककर काम नहीं करने दिया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha