बिना फूड लाइसेंस के चल रही तेल मिल, थमाया नोटिस

6/1/2021 4:18:02 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : जिले में एक ऐसी तेल मिल का खुलासा हुआ है जिसके पास फूड लाइसेंस ही नहीं था। जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जिले में तेल मिलों का निरीक्षण कर रही है। दो दिन से चल रहे निरीक्षण के दौरान अधिकारी वहां से तेल के सैंपल भी ले रहे हैं।

टीम जब जय श्री कृष्णा ऑयल मिल पहुंची तो जांच-पड़ताल करने पर उसने पाया कि मिल संचालक के पास फूड लाइसेंस ही नहीं है और वह तेल कारोबार कर रहा है।  अधिकारियों ने तेल मालिक को नोटिस थमाने के साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है। अभी तक टीम जिले में छह अलग-अलग मिलों से तेल के सैंपल ले चुकी है।

अधिकारियों का कहना है कि सैंपल लेने के साथ ही उनके दस्तावेज भी चैक कर रहे हैं। साथ ही मिल के अंदर जो भी अव्यवस्थाएं व्याप्त हैं उसे दूर करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो इसको लेकर टीम जिले में सक्रिय है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam