ओला टैक्सी चालक को बंधक बनाकर छीनी कार, पांच युवकों ने बुक की थी कार

4/1/2021 10:12:43 AM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के गन्नौर में एक कार लूट की वारदात सामने आई है। दिल्ली के नजफगढ़ के पास एक ओला टैक्सी के चालक को पांच बदमाशों ने कई घंटो तक बंधक बना कर उसकी टैक्सी व मोबाइल छीन लिया और उसे गन्नौर के भांवर रोड पर फेंक कर फरार हो गए। टैक्सी चालक ने आस-पास के ग्रामीणों की मदद से मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना के बाद थाना गन्नौर से पुलिस मौके पर पहुंची और टैक्सी चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। अंबेड़कर नगर, अयोध्या, यूपी निवासी अमित तिवारी हाल में चोटपुर, सेक्टर 63, नोएडा में रह रहा है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है बदमाश जब पम्प पर तेल डलवाने पहुंचे तो वह सीसीटीवी में कैद हो गए। 

टैक्सी चालक अमित ने बताया कि टैक्सी को बुक करने वाले युवक ने ओला से बुकिंग को कैंसल कर दिया। बुकिंग कैंसल करने वाले युवक व उसके तीन साथियों ने उसे बताया कि उन्हें रोहतक शादी में जाना है और वे उसे ओला बुकिंग से ज्यादा रूपये देंगे। इस पर अमित ने चारो युवकों को अपनी टैक्सी में बैठा लिया और रोहतक की तरफ रवाना हो गया। इसके बाद चारों युवकों ने रोहतक के किलोई गांव के पास से अपने एक और साथी को टैक्सी में बैठा लिया। टैक्सी में बैठते ही युवकों ने अमित के साथ मारपीट की और उसे कार में पिछली सीट पर बैठा दिया। आरोप है कि बदमाशों ने टैक्सी में लगा जीपीएस भी उखाड़ दिया और उसका मोबाइल फोन छीन कर उसके खाते से ऑनलाइन रूपये भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद बदमाश अमित को इधर-उधर घूमाते रहे। टैक्सी में तेल खत्म होता देख बदमाशों ने खानपुर काला के पास एक पेट्रोल पंप से तेल डलवाया जिसकी उन्होंने आनलाइन पेमेंट की इस बीच बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। तेल डलवाने के बाद बदमाश टैक्सी लेकर गन्नौर की तरफ आ गए और शाम करीब छह बजे चालक को भांवर रोड पर सुनसान खेत में फेंक कर उसकी टैक्सी व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। 

 
गन्नौर थाना प्रभारी वजीर सिंह ने कहा कि सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से मिली थी। सूचना के बाद थाना गन्नौर से पुलिस अमित के पास पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना गन्नौर प्रभारी वजीर सिंह रेढू ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों को गठन कर दिया गया है। यूपी के नोएडा का रहने वाला अमित टैक्सी चालक है और दिल्ली से नजफगढ़ सवारी लेकर पहुंचा था किसी ने ओला गाड़ी बुक करवाई तो अमित उनके पास पहुंचा  तो उन्होंने बुकिंग को कैंसिल कर दिया ओला चालक अमित से कहा कि हम पैसे दे देंगे रोहतक में शादी में ले चलो रोहतक के पास अमित की गर्दन पर चाकू रख और चलने को कहा और गाड़ी में बंधक बनाकर डाल लिया और अमित को इधर-उधर घुमाते रहे मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। पेट्रोल पंप पर जाकर सीसीटीवी अपने कब्जे में ले ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है। जल्द ही पुलिस आरोपितों का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Isha