कांग्रेस सरकार आने पर बुढ़ापा पेंशन होगी 3 हजार :  हुड्डा

6/6/2018 8:16:13 AM

मडलौडा/पानीपत(राजेंद्र /खर्ब): रथयात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई घोषणाएं करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 3 हजार की जाएगी जो हर साल बढ़ती रहेगी। वहीं, किसान,गरीब का सोसायटी के कर्जे माफ करने, गरीबों के गुलाबी कार्ड दोबारा बनाने, बुजुर्गों की बंद की गई पैंशन को दोबारा शुरू करने की घोषणा की। दरअसल जनक्रांति यात्रा के दूसरे चरण के अंतिम दिन हुड्डा यात्रा के दौरान जुटी भीड़ को देख चुनावी मूड में दिखाई दिए। सुताना के बाद मडलौडा में नितिन सतपाल वाल्मीकि द्वारा आयोजित करवाई जनसभा मे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जनता विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने कर्जा माफी की थी और जमीन की नीलामी के काले कानून को समाप्त कर दिया था, लेकिन सत्ता के घमंड में चूर भाजपा की सरकार ने किसानों की जमीन की नीलामी के नोटिस जारी किए हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर सभी काले कानून बदले जाएंगे। कांग्रेस सरकार आने पर हरियाणा के हर बुजुर्ग महिला-पुरुष को हर महीने 3 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। 

वहीं गरीबों के लिए गुलाबी कार्ड बनाने तथा बी.पी.एल. प्लाट देने का कार्य किया जाएगा। खिलाडिय़ों को जो राशि नहीं दी गई कांग्रेस की सरकार आने पर उसे ब्याज समेत खिलाडिय़ों को दिया जाएगा। पूर्व सी.एम. ने पानीपत की धरती को नमन करते हुए कहा कि हमेशा यहां की जनता ने उन्हें सम्मान और समर्थन दिया है। हमेशा पानीपत से ही बदलाव की हवा चलती है। पानीपत जिले से जिस तरह का समर्थन उन्हें इस बार मिल रहा है, साफ  है कि यह रिकार्ड यहां की जनता खुद ही तोडऩे वाली है।

मेवात, फतेहाबाद, यमुनानगर में भी चलेगा रथ
इससे पहले हाइव होटल पानीपत में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने जनक्रांति रथयात्रा के तीसरे, चौथे और पांचवें चरण की घोषणा की। इसके तहत तीसरे चरण की शुरूआत जून महीने के अंतिम सप्ताह में मेवात से होगी। इसके बाद चौथा चरण जुलाई माह के पहले सप्ताह में फतेहाबाद में होगा और 5वां चरण जुलाई के दूसरे पखवाड़े में यमुनानगर से शुरू होगा। प्रैसवार्ता में हुड्डा ने कांग्रेस राज में करवाए गए हर जिले के बड़े विकास कार्यों के बारे में बताया तथा कहा की भाजपा एक भी विकास कार्य बता दे जो चार साल में करवाया हो। रथ यात्रा के दौरान हुड्डा ने सुताना, लोहारी, मतलौडा, नारा, उरलाना, सींक, कुराना, अहर इसराना, नौल्था तथा डाहर में जनसभाओं को संबोधित किया।

Rakhi Yadav