नई सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से पुरानी पेंशन बहाली की मांग

11/20/2019 11:39:17 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद एक बार फिर पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज हो गई है। बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों के नेता चंडीगढ़ में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलने पहुंचे।

कर्मचारी नेताओं ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी ने पुरानी पेंशन बहाली का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था। इसको लेकर आज कर्मचारी ज्ञापन देने आए थे।

दुष्यंत चौटाला से मुलाकात के बाद पेंशन बहाली संघर्ष संघ के नेताओं ने दिल्ली समेत दो राज्यों का हवाला देकर पेंशन बहाली की मांग रखी जिसपर डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला ने कहा कि इसका ड्राफ्ट लाकर दें किस तरह से इसको लागू करना है इसको स्टडी करके जरूर विचार किया जाएगा।

Shivam