ओलंपियन दीपक पुनिया का पैतृक गांव में किया गया स्वागत, एलआईसी ने दिया 10 लाख का चेक

9/4/2021 4:55:07 PM

बहादुरगढ़( प्रवीण धनखड़): ओलंपिक खेलों में भाग लेकर लौटे कुश्ती खिलाड़ी दीपक पुनिया का उनके पैतृक गांव सारा में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया और एलआईसी में दीपक पुनिया की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। खिलाड़ी दीपक पुनिया का कहना है कि ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाने का उन्हें पूरा मलाल है और वह इससे सबक लेते हुए आगे आने वाले कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में जरूर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। जल्द ही वे मैदान में उतरकर अपनी प्रैक्टिस शुरू करेंगे। इतना ही नहीं वर्ल्ड गेम्स पर भी दीपक पुनिया की नजर है।

उन्होंने सम्मान के लिए एलआईसी इंडिया के अधिकारियों का धन्यवाद किया। दीपक का कहना है कि जीतने वाले खिलाड़ियों को तो सब सम्मान देते हैं। लेकिन हारने के बाद भी एलआईसी इंडिया ने खिलाड़ियों को सम्मान राशि देकर उनकी हौसला अफजाई की है। वहीं डीसी श्यामलाल पुनिया ने ओलंपियन दीपक पुनिया की हौसला अफजाई की और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया।

Content Writer

Isha