ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत को रास नहीं आया हरियाणा सरकार का ऑफर, इनकार करते हुए कह दी ये बड़ी बात
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 08:22 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: अंबाला के शूटर सरबजोत सिंह को सीएम सैनी ने सरकारी नौकरी का ऑफर दिया था, जिसे सरबजोत सिंह ने ठुकरा दिया है। सरबजोत सिंह ने कहा कि नौकरी अच्छी है, लेकिन मैं अभी ये नहीं करूंगा। मैं पहले अपनी शूटिंग पर काम करना चाहता हूं। मेरा परिवार भी मुझसे अच्छी नौकरी करने के लिए कह रहा है, लेकिन मैं शूटिंग करना चाहता हूं। मैं अपने द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के ख़िलाफ़ नहीं जाना चाहता, इसलिए मैं अभी नौकरी नहीं कर सकता।
सरबजोत सिंह, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर सिद्ध किया कि म्हारे हरियाणा के लाडलों का दम- खम क्या है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 9, 2024
मिक्सड शूटिंग में देश को ब्रॉन्ज दिलाकर आपने वो कर दिखाया है जो हमारी हरियाणा की मिट्टी की पहचान है।मुख्यमंत्री निवास पर आपका अभिनंदन-स्वागत करके मैं स्वयं आनंदित हूं।
हम सभी के लिए… pic.twitter.com/aSCMGZxp7S
बता दें कि सरबजोत सिंह को कल ही सीएम नायब सैनी ने खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर की नौकरी देने का वादा किया था। सरबजोत ने पेरिस ओलिंपिक में मनु भाकर के साथ मिलकर 10 मीटर के मिक्स पिस्टल शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। तो वहीं इससे पहले कांग्रेस सरकार में ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को पुलिस में नौकरी मिलती थी। मेडल के हिसाब से सब इंस्पेक्टर से लेकर DSP तक की नौकरी दिलाई जाती थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)