ओमप्रकाश चौटाला मेरे बड़े भाई लेकिन इस उम्र में झूठ न बोले: हुड्डा

10/31/2017 1:00:56 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को झूठ नहीं बोलना चाहिए। उनके जेल जाने से उनका कोई लेना देना नहीं है। इनेलो शासनकाल के दौरान ही जेबीटी भर्ती घोटाले की जांच शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमो उनके बडे भाई जैसे हैं लेकिन उन्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए। दरअसल इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने जेल जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को जिम्मेदार ठहराया था। हुड्डा रोहतक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल द्वारा जो फूड पार्क व फूटवेयर पार्क की घोषणा की है, इन प्रोजेक्टों की योजना पहले ही बन चुकी थी। इस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जो जनता के हित में हो, सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने यहां तक कहां कि आज किसान इतना बदहाल है कि उसके आंसू तक नहीं सुख पा रहे हैं, चाहे दादुपुर नलवी नहर का मामला हो या फिर फसल के लागत मूल्यों का। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसी को रोजगार दिया नहीं बल्कि रोजगार छीना है। इससे बडी क्या बात होगी जब कांग्रेस शासनकाल के दौरान चयनित हुए जेबीटी अध्यापकों को भी तीन साल का इंतजार कराया।