Video: खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर-ट्राली पर नहीं लगेगा टोल: धनखड़

11/23/2017 5:46:20 PM

बहादुरगढ़(प्रवीन धनखड़): हरियाणा में खेती में इस्तेमाल हो रहे ट्रैक्टर-ट्राली पर कोई टोल नहीं देना पड़ेगा। खेती के उपकरण पर जारी छूट पहले की तरह जारी रहेगी। ये बात हरियाणा के कृषि अौर पंचायत विकास मंत्री अोमप्रकाश धनखड़ ने दी है। बादली में धनखड़ ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली के इस्तेमाल की दो कैटेगरी बनाई जाएगी। एक वो जिसमें ट्रैक्टर केवल खेती में इस्तेमाल होता है अौर दूसरी वो जो व्यवसायिक में इस्तेमाल करते हैं। व्यावसायिक इस्तेमाल के ट्रैक्टर पर टोल लगने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए पॉलिसी बनाने का काम चल रहा है। व्यावसायिक इस्तेमाल वाली ट्रैक्टर-ट्रोली का अलग रंग किया जाएगा।  

धनखड़ बादली हल्के के गांवों में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आये थे। उन्होंने बादली के उपमंडल कार्यालय में गांवों से आए लोगों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की और गांव वालों से ये भी जाना की वहां कौन सा काम प्राथमिकता पर होना चाहिए। धनखड़ ने बताया कि बादली के 19 गांव रू अर्बन योजना के तहत विकसित किए जाएंगे। इसके लिए अगले दो साल में 19 गांवों में विकास के लिए 118 करोड़ रुपए भी खर्च किए जाने हैं।